नाहन: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय बाद पुलिस महकमे के भीतर नई भर्तियां होनी निश्चित हुई है. प्रदेश में 1300 से अधिक भर्तियां की जा रही हैं, जिसके लिए जल्द आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. मगर युवाओं के बीच आयु सीमा को लेकर रोष देखा जा रहा है.
दरअसल, पिछले लंबे समय से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों का कहना है कि, सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक 31 अक्टूबर 2021 तक आयु सीमा पूरी करने वाले अभ्यार्थी ही इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं. अभ्यार्थियों का कहना है कि यह आयु सीमा 1 जनवरी 2021 से तय की जानी चाहिए, क्योंकि 31 अक्टूबर 2021 की शर्त के बाद प्रदेश के हजारों युवा आयु सीमा से बाहर हो जाते हैं ऐसे में सरकार को यहां छूट देनी चाहिए.
युवाओं ने बताया कि कोरोना के चलते सरकार ने राहत देने की बात भी कही थी मगर, अब कहीं न कहीं सरकार भी अपने वादे से पीछे हट रही है. युवाओं ने बताया कि प्रदेश में हजारों की संख्या में ऐसे युवा है, जो पिछले कई सालों से भर्ती की तैयारी कर रहे हैं. मगर जो नोटिफिकेशन जारी हुई है, उसके मुताबिक कई युवा इस भर्ती से वंचित रह जाएंगे इसलिए सरकार को एक बार फिर सोच विचार कर नोटिफिकेशन में बदलाव करना चाहिए.
बता दें कि , पुलिस विभाग में 1334 पदों को भरा जाना है. इनमें 976 पद पुरुष तो 267 पद महिला कांस्टेबल के हैं. इसके अलावा कांस्टेबल चालक के 91 पदों के लिए भी आवेदन मांगे जाने हैं.
ये भी पढ़ें:ATAL TUNNEL: 'नॉर्थ पोर्टल सिस्सू में बैरियर पर वसूला जा रहा है टोल, क्षेत्र के विकास पर खर्च होगी जमाराशि'