नाहन: पांवटा साहिब में बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाइवे पर चक्का जाम किया.
जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों ने NH पर लगाया जाम, सरकार पर फूटा गुस्सा - जिला प्रशासन
शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाइवे पर चक्का जाम किया.
दरअसल जल भराव की समस्या से जूझ रहे लोगों के सब्र का बांध टूट गया और शहर के वार्ड नं. 3 के लोगों ने बरसात के कारण जमा होने वाले पानी की निकासी न होने व बरसाती पानी के घरों में घुसने के चलते हाइवे पर चक्का जाम कर दिया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर परिषद उनकी समस्या की सुध नहीं ले रही है, जिससे पानी उनके घरों में घुस रहा है. ऐसे में उन्हें बरसात के मौसम में भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के ठेकेदार ने गली को तो खोद डाला, लेकिन फिर काम बंद कर दिया, जिससे एनएच का पानी गली के माध्यम से उनके घरों में घुस रहा है.