हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में किसान महापंचायत की तैयारियां पूरी, पहुंचेंगे राकेश टिकैत - कृषि कानून के खिलाफ महापंचायत

हरिपुर टोहाना में आज होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियां पूरी हो चुकी है. जिसमें किसान महापंचायत कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के किसान नेता शिरकत करेंगे. किसान मोर्चा के संयोजक तपेंद्र सैनी ने बताया कि किसान महापंचायत की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है.

किसान महापंचायत की तैयारियां पूरी
किसान महापंचायत की तैयारियां पूरी

By

Published : Apr 7, 2021, 8:30 AM IST

पांवटा साहिबःपांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में आज यानी बुधवार को होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियां पूरी हो चुकी है. इससे पहले कई किसानों की टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को किसानों के संघर्ष और हक की लड़ाई के लिए कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान भी कर चुकी है. किसान महापंचायत कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर के किसान नेता शिरकत करेंगे.

इसके अलावा महापंचायत में आने वाले लोगों के लिए यहां पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिसमें भोजन, पानी के साथ ही सेनिटाइजर और मास्क को देने की व्यवस्था की गई है. वहीं, जानकारी देते हुए किसान मोर्चा के संयोजक तपेंद्र सैनी ने बताया कि किसान महापंचायत की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है.

किसान महापंचायत की तैयारियां पूरी

उन्होंने कहा कि 7 दिनों इसके लिए यहां पर तैयारियां की जा रही थी. उन्होंने बताया कि किसान महापंचायत में भारी संख्या में प्रदेश और पड़ोसी राज्यों से किसान पहुंचेंगे. इसके अलावा तपेंद्र सैनी ने कहा कि हिमाचल के किसान अपनी समस्याएं यहां रखेंगे.

कृषि कानून को वापस लेने की मांग

उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत सहित कई नेता मंच से कृषि कानून को वापस लेने की मांग करेंगे. बता दें कि यह अब तक की प्रदेश में किसानों की यहां सबसे बड़ी महापंचायत में से एक होगी. जिसमें प्रदेश के किसान हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ेंःनिगम का संग्राम: क्या मंडी में 'इम्तिहान' पास करेंगे जयराम, जानें कौन हैं मेयर पद के दावेदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details