नाहन:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 19 मई को हिमाचल में होने वाले मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. इसी के तहत जिला मुख्यालय नाहन के बचत भवन में चुनाव प्रक्रिया से जुड़े माइक्रो पर्यवेक्षकों को चुनाव के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश व पूर्वाभ्यास करवाया गया. इसकी अध्यक्षता जिले के अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी ने की. इस दौरान माइक्रो पर्यवेक्षकों को ईवीएम वीवीपैट के बारे में भी जानकारी दी गई.
सिरमौर के अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े माइक्रो पर्यवेक्षकों को चुनाव के मद्देनजर पूर्वाभ्यास करवाया गया. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए है. उन्होंने बताया कि केवल केंद्रीय विभागों के कर्मचारियों को माइक्रो पर्यवेक्षकों के कार्य हेतु नियुक्त किया गया है, जिनकी चुनाव प्रक्रिया में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी व कार्य रहता है. माइक्रो पर्यवेक्षकों को चुनाव के दौरान रहने वाली उनकी भूमिका व कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: उम्र के शतक के बाद भी नॉट आउट हैं ये मतदाता, हिमाचल में 100 साल के 999 वोटर्स