नाहन: पुलिस थाना संगड़ाह के तहत 24 अप्रैल को शादी समारोह में शामिल होने आए कुपवी के रहने वाले 35 वर्षीय मोहन लाल की मौत मामले में नया मोड़ आ गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक मोहन लाल की हत्या हुई (murder case registered in nahan)थी. लिहाजा पुलिस ने अब इस मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.पुलिस के मुताबिक 24 अप्रैल रात्रि करीब 10 बजे संगड़ाह पुलिस को सूचना मिली थी कि गत्ताधार में लड़ाई झगड़ा हो रहा है. लिहाजा कार्रवाई के लिए पुलिस टीम पहुंची तो तो एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया मिला. यहां गांव के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे.
पुलिस पूछताछ में मृतक व्यक्ति की पहचान मोहन लाल पुत्र लायक राम निवासी गांव ठोंठ तहसील कुपवी जिला शिमला के रूप में हुई थी,जिसकी उम्र 35 वर्ष बताई गई.
पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने मोहन लाल की मौत का कारण सिर पर पत्थर गिरने से चोट लगना बताया था. स्थानीय लोग व मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मना कर रहे थे,लेकिन पुलिस ने 25 अप्रैल को पोस्टमार्टम कराया. जिसकी रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त हुई.