नाहन: माजरा पुलिस ने 2 ट्रक चालकों को 20 लाख रुपये की अवैध खैर की लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
नाहन में खैर की अवैध लकड़ी के साथ 2 युवक गिरफ्तार, 20 लाख बताई जा रही कीमत - कोर्ट
माजरा पुलिस ने 2 ट्रक चालकों को 20 लाख रुपये की अवैध खैर की लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया है. लकड़ियों की कीमत 20 लाख बताई जा रही है.
दरअसल माजरा पुलिस ने नेशनल हाइवे पर 2 ट्रकों को जांच के लिए रोका, तो दोनों ट्रकों में खैर की लकड़ी लदी हुई थी. ये अवैध लकड़ी एक स्थानीय फैक्ट्री में लाई जा रही थी. वहीं, जांच करने पर पता चला कि परमिट 5.83 क्यूबिक मीटर है, जबकि ट्रकों में 8.081 क्यूबिक मीटर लकड़ी लदी हुई थी.
पांवटा साहिब के डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि दो ट्रक खैर की लकड़ी लेकर जा रहे थे, तलाशी लेने पर 20 लाख रुपये की लकड़ी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि ट्रकों में लकड़ी परमिट से अधिक थी.