हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Kala Amb: नाले में मिला युवक का शव, पुलिस कर रही जांच - नाले में मिला युवक का शव

औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब (Kala Amb)में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया. नाले में मिले शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है.वहीं,पुलिस की प्राथमिक जांच में शराब के ज्यादा सेवन के कारण नाले में गिरने की बात सामने आई,लेकिन असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी.

police-recovered-dead-body-from-drain-in-kalaamb
नाले में मिला युवक का शव

By

Published : Nov 12, 2021, 4:41 PM IST

नाहन:औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब (Kala Amb)में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया. जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया. पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक साबू सरिया उद्योग के नजदीक गली में नाले से शव बरामद किया गया. युवक का शव नाले में औंधे मुंह गिरा पड़ा मिला. हालांकि,अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.


शुरूआती छानबीन में यह बात सामने आ रही कि बीती रात मृतक ने काफी शराब पी रखी थी. लिहाजा गली के नाले में गिरने के बाद उसे किसी ने नहीं देखा. शराब के अधिक सेवन के कारण वह अचेत अवस्था में नाले में पड़ा रहा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. हालांकि ,मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. मृतक की उम्र 27 साल के आसपास बताई जा रही. मामले की पुष्टि एसपी ओमापति जम्वाल ने की. उन्होंने बताया कि कालाअंब पुलिस(Kala Amb Police) मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें :लाहौल स्पीति में स्थानीय लोगों की मदद से होमस्टे चला रहीं शैलजा, 21 राज्यों में 100 से अधिक होमस्टे का नेटवर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details