पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में नशे के कारोबार के खिलाफ पुरुवाला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 22 लीटर कच्ची शराब की बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर कर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कब से नशा तस्करी का कारोबार किया जा रहा है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
रविवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति के घर में छापेमारी के दौरान 22 लीटर अवैध शराब बरामद की. आरोपी की पहचान शमशेर सिंह गांव बलिवाला राजबन पांवटा साहिब निवासी के तौर पर हुई है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.