नाहनः सिरमौर पुलिस में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है. इसी कड़ी में जिला पुलिस ने बड़े स्तर पर की जा रही भांग की खेती को पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला श्री रेणुका जी थाना से जुड़ा हुआ है.
दरअसल श्री रेणुका जी थाना पुलिस गश्त के दौरान पनार क्षेत्र में मौजूद थी, इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि बड़ोन निवासी ने अपनी मलकियत भूमि दाबड़ में भांग की खेती की हुई है. इस पर पुलिस ने तुरंत संबंधित व्यक्ति की मलकियत भूमि पर दबिश दी, तो देखा कि काफी संख्या में भांग के पौधे उगाए गए हैं. पौधों की गिनती करने पर पाया कि इनकी संख्या 35 हजार है. पुलिस ने मौके पर ही भांग के पौधों को नष्ट कर दिया है.