हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर: पिकअप की टक्कर से एक घंटे तक तड़पता रहा घायल, फिर ऐसे पुलिस ने बरामद की गाड़ी - सिरमौर में सड़क दुर्घटना

सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल के तहत खड़कोली इलाके में गुरुवार की देर रात बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार वाहन को पुलिस ने पांवटा साहिब से बरामद कर लिया है. पुलिस ने पिकअप बरामद कर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

Police arrested absconding pickup driver after hitting bike rider in Sirmaur
फोटो.

By

Published : Jul 23, 2021, 4:27 PM IST

नाहन: उपमंडल संगड़ाह के तहत खड़कोली क्षेत्र में देर रात सुनसान इलाके में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार करीब एक घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा. घटना के बाद वाहन सवार मौके से फरार हो गया था, हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त वाहन को शुक्रवार को बरामद कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक गुरुवार की देर रात खड़कोली में सुनसान स्थान पर एक अज्ञात पिकअप ने एक बाइक को टक्कर मार दी. घटना के बाद वाहन चालक मौके से पिकअप सहित फरार हो गया. बाइक चालक घायल अवस्था में सड़क किनारे करीब एक घंटे तक तड़पता रहा, जिसे आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस पर पुलिस थाना संगड़ाह में मामला दर्ज किया गया. लोगों से पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने पिकअप को पांवटा साहिब में भूपपुर क्षेत्र से गाड़ी की रिपेयर करवाते समय बरामद किया.

एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने बताया कि पिकअप को बरामद कर लिया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: नैना देवी मंदिर में No Mask No Entry, DSP ने श्रद्धालुओं से की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details