हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लाखों की ठगी करने वाला शातिर गिरोह गिरफ्तार, लोगों को नौकरी का देते थे झांसा - fraud in Paonta Sahib

माजरा थाना ने नौकरी का झांसा देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नरेश कुमार निवासी माजरा खुद को बीजेपी का चेयरमैन बताता था और अन्य साथियों के साथ मिलकर लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देता था.

fraud in Paonta Sahib
पांवटा में ठगी

By

Published : Nov 7, 2020, 7:49 PM IST

पांवटा साहिब:माजरा थाना ने नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नरेश कुमार निवासी माजरा खुद को बीजेपी का चेयरमैन बताता था और अन्य साथियों के साथ मिलकर लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देता था. आरोपी लोगों को लाखों रूपयों का चूना लगा चुका है.

जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने माजरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि एक गिरोह लोगों को नौकरी दिलाने के लिए और बैंक में लोन देने के नाम पर लाखों रूपये ठग रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने लोगों की शिकायत पर आरोपी को हरियाणा से पकड़ा है. वहीं, पुलिस ने अन्य आरोपियों को माजरा में गिरफ्तार किया है जिसके बाद शनिवार को उन्हें अदालत में पेश किया गया.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आरोपियों की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:चामुर्ति घोड़े लेने रामपुर पहुंचे उत्तराखंड के खरीदार, पिन वैली के घोड़ों का इंतजार

ये भी पढ़ें:प्रदेश सरकार पर राठौर का निशाना, कहा: बिजली-पानी-बस किराये में बढ़ोतरी जनता पर आर्थिक बोझ

ABOUT THE AUTHOR

...view details