हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर पुलिस के पीओ सेल ने यूपी से दबोचा उद्घोषित अपराधी, पढे़ं पूरा मामला

जिला सिरमौर पुलिस के उद्घोषित अपराधी प्रकोष्ठ यानी पीओ सेल ने (PO cell of Sirmaur police) चोरी के उद्घोषित अपराधी को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. पीओ सेल की टीम ने यूपी से उक्त अपराधी को गिरफ्तार किया है. पढे़ं पूरी खबर...

PO cell of Sirmaur police
सिरमौर पुलिस के पीओ सेल ने यूपी से दबोचा उद्घोषित अपराधी

By

Published : Jun 17, 2022, 10:19 PM IST

नाहन:जिला सिरमौर पुलिस के उद्घोषित अपराधी प्रकोष्ठ यानी पीओ सेल ने (PO cell of Sirmaur police) चोरी के उद्घोषित अपराधी को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. पीओ सेल की टीम ने यूपी से उक्त अपराधी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पीओ सेल की टीम ने अपराधी गौतम कुमार निवासी करौंदी, तहसील बेहट, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को नागल, मुज्जफर नगर मार्ग सहरानपुर से पकड़ा है.

अपराधी के खिलाफ पांवटा साहिब थाना में 13 जुलाई 2014 को धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया था. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पांवटा साहिब की अदालत ने 30 मार्च 2022 को गौतम कुमार को उद्घोषित अपराधी घोषित किया था. इसके बाद सिरमौर पुलिस ने अपराधी की धरपकड़ शुरू की और उसे सराहनपुर के नागल से (PO cell of Sirmaur arrested proclaimed criminal from UP) गिरफ्तार किया. मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल (SP Sirmaur Omapati Jamwal) ने की है. उन्होंने बताया कि अपराधी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:फांसी के सजायाफ्ता कैदी श्यामल राव रेड्डी की सूचना देने वाले को मिलेगा 1 लाख, 2004 में Central Jail Nahan से हो गया था फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details