नाहन: पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में अभी भी हालात सामान्य नहीं हैं और अभी भी कई सड़कें बर्फबारी के चलते बंद हैं. जिससे राहगीरों सहित मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल जिला के हरिपुरधार क्षेत्र के तहत आने वाली गेहल डिमाइना पंचायत में 36 वर्षीय हरिचंद को अचानक सीने में दर्द उठा. गंभीर हालत के चलते परिजनों ने मरीज को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन पिछले दिनों हुई बर्फबारी के चलते क्षेत्र की सड़कें बंद थी. ऐसे में स्थानीय लोगों ने मरीज को कंधों पर उठाकर हैलीपेड तक पहुंचाया, जहां से उसे गाड़ी के माध्यम से पीएचसी हरिपुरधार ले जाया गया. लोगों सरकार तक अपनी समस्या पहुंचाने के लिए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है.