हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फ के बीच मरीज को कंधों पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल, सड़क मार्ग अभी तक नहीं हुए बहाल - नाहन में 8 किमी. चलकर मरीज को कंधों पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल न्यूज

सिरमौर के कई इलाकों में बर्फबारी बंद होने की बावजूद भी जन-जीवन पटरी पर नहीं लौटा है. सड़कों पर अभी भी गाड़ियों की आवाजाही बंद है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लोग एक मरीज को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाते दिख रहे हैं.

pepole face problem due to snowfall in nahan
मरीज को कंधों पर उठाकर ले जाते लोग

By

Published : Jan 11, 2020, 5:26 PM IST

नाहन: पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में अभी भी हालात सामान्य नहीं हैं और अभी भी कई सड़कें बर्फबारी के चलते बंद हैं. जिससे राहगीरों सहित मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल जिला के हरिपुरधार क्षेत्र के तहत आने वाली गेहल डिमाइना पंचायत में 36 वर्षीय हरिचंद को अचानक सीने में दर्द उठा. गंभीर हालत के चलते परिजनों ने मरीज को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन पिछले दिनों हुई बर्फबारी के चलते क्षेत्र की सड़कें बंद थी. ऐसे में स्थानीय लोगों ने मरीज को कंधों पर उठाकर हैलीपेड तक पहुंचाया, जहां से उसे गाड़ी के माध्यम से पीएचसी हरिपुरधार ले जाया गया. लोगों सरकार तक अपनी समस्या पहुंचाने के लिए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है.

वीडियो

स्थानीय निवासी ओपी ठाकुर ने बताया कि बर्फबारी बंद होने के बावजूद भी अब तक लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को गाड़िओं की आवाजाही के लिए बहाल नहीं किया है. है.

बता दें कि नौहराधार में भी इसी तरह का वीडियो सामने आया था, जहां बर्फबारी के बीच महिला को करीब 10 किमी तक कंधों पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details