हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर और सोलन में कार्यरत 189 लोगों को भेजा गया उत्तराखंड

जिला सिरमौर के उपमण्डल पांवटा साहिब से मंगलवार को 189 लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग व चिकित्सा जांच के बाद उतराखंड भेज दिया गया है.

People stranded during lockdown in Sirmaur sent to Uttarkhand
सिरमौर और सोलन में कार्यरत 189 लोगों को भेजा उत्तराखंड

By

Published : May 19, 2020, 9:16 PM IST

पांवटा साहिबः कोरोना महामारी के चलते देश और प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. जिसके चलते देश के अलग-अलग राज्यों में लोग फंस गए थे. प्रदेश के भी हजारों लोग बाहरी राज्यों में फंस हुए थे, जिनको अब प्रदेश सरकार के द्वारा वापस लाया जा रहा है. देश के कई राज्यों से लोगों को ट्रेनों व बसों के माध्यम से लगातार वापस लाया जा रहा है और बाहरी राज्यों के फंसे हुए लोगों को वापस उनके राज्यों में सरकार भेज रही है. हाल ही में उत्तरांखड से 115 लोगों को बसों के माध्यम से वापस लाया गया. वहीं जिला में फंसे उतराखंड के लोगों को मंगलवार को भी वापस भेज दिया गया है.

जिला सिरमौर के उपमण्डल पांवटा साहिब से मंगलवार को 189 लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग व चिकित्सा जांच के बाद उतराखंड भेज दिया गया है, जिसमें 105 लोग जिला सिरमौर के पांवटा साहिब व नाहन में कार्यरत थे, जबकि 84 लोग सोलन जिला में काम कर रहे थे. वहीं, उत्तराखंड से हिमाचल के 115 लोगों को पांवटा लाया गया है. उपमंडल पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी ने प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उत्तराखंड के सीएम का धन्यवाद किया.

वीडियो.

विधायक ने बताया कि प्रशासन की ओर से गठित की गई टीमों द्वारा सिरमौर में आए बाहरी राज्यों के लोगों को वापस उनके राज्य भेजा जा रहा हैं और बाहरी राज्यों से सिरमौर के पांवटा, नाहन, रेणुका, शिलाई के लोगों को भी वापस लाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आज उपमण्डल पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला में थर्मल स्क्रीनिंग व चिकित्सा जांच की प्रक्रिया को पूरा किया गया. इसके अतिरिक्त सभी लोगों को मास्क, सेनिटाइजर के साथ-साथ भोजन का भी प्रशासन व सरकार ने इंतजाम किया गया है.

वहीं, लॉकडाउन-4 शुरू होते ही प्रदेश सरकार के प्रयासो से हिमाचल के 114 लोग उतराखण्ड से 7 बसों के माध्यम से सिरमौर लाए गए, जिनमें चम्बा के 47, सिरमौर के 25, शिमला 12, मण्डी 12, कांगड़ा 9, हमीरपुर 4 और सोलन के 5 व्यक्ति शामिल थे. जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग व चिकित्सा जांच के बाद संबंधित जिला में भेज दिया जाएगा. अभी इन सभी लोगों को पांवटा साहिब के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details