पांवटा साहिबः कोरोना महामारी के चलते देश और प्रदेश में लॉकडाउन जारी है. जिसके चलते देश के अलग-अलग राज्यों में लोग फंस गए थे. प्रदेश के भी हजारों लोग बाहरी राज्यों में फंस हुए थे, जिनको अब प्रदेश सरकार के द्वारा वापस लाया जा रहा है. देश के कई राज्यों से लोगों को ट्रेनों व बसों के माध्यम से लगातार वापस लाया जा रहा है और बाहरी राज्यों के फंसे हुए लोगों को वापस उनके राज्यों में सरकार भेज रही है. हाल ही में उत्तरांखड से 115 लोगों को बसों के माध्यम से वापस लाया गया. वहीं जिला में फंसे उतराखंड के लोगों को मंगलवार को भी वापस भेज दिया गया है.
जिला सिरमौर के उपमण्डल पांवटा साहिब से मंगलवार को 189 लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग व चिकित्सा जांच के बाद उतराखंड भेज दिया गया है, जिसमें 105 लोग जिला सिरमौर के पांवटा साहिब व नाहन में कार्यरत थे, जबकि 84 लोग सोलन जिला में काम कर रहे थे. वहीं, उत्तराखंड से हिमाचल के 115 लोगों को पांवटा लाया गया है. उपमंडल पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी ने प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उत्तराखंड के सीएम का धन्यवाद किया.