हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजगढ़ के वार्ड नंबर 7 में रेन शेल्टर की हालत खस्ता, लोगों ने की प्रशासन से मरम्मत की मांग

नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड नंबर 7 का रेन शेल्टर खस्ता हालत में है. इसके बावजूद भी रेन शेल्टर की न तो मरम्मत करवाई जा रही है और ना ही इसे गिराया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना कि प्रशासन सहित लोक निर्माण विभाग से कई बार रेन शेल्टर की मरम्मत की गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन इस समस्या को विभाग की ओर से अनदेखा किया जा रहा है.

People demanded repair of rain shelter in ward number 7 of Rajgarh
फोटो

By

Published : Oct 1, 2020, 2:23 PM IST

राजगढ़ः सोलन सड़क मार्ग पर नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड नंबर 7 का रेन शेल्टर खस्ता हालत में है. इसके बावजूद भी रेन शेल्टर की न तो मरम्मत करवाई जा रही है और ना ही इसे गिराया जा रहा है. रेन शेल्टर नगर पंचायत की ओर से बनाया गया था, जिसे बाद में लोक निर्माण विभाग को सौंपने की बात कहीं जा रही है.

अनदेखी के शिकार हो रहे इस रेन शेल्टर की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है कि यह कभी भी गिर सकता है और कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इस रेन शेल्टर के पास से ही वार्ड नंबर 6 की ओर जाने वाला मार्ग भी है.

वीडियो रिपोर्ट

जिस कारण दिन भर रेन शेल्टर के आसपास लोगों की आवाजाही रहती है. रेन शेल्टर के निचले हिस्से में लगे डंगे के साथ-साथ पिछली दीवार में भी बड़ी दरारें आ चुकी हैं. जिसके कारण इसके गिरने का खतरा ज्यादा बना हुआ है.

स्थानीय लोगों का कहना कि प्रशासन सहित लोक निर्माण विभाग से कई बार रेन शेल्टर की मरम्मत की गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन इस समस्या को विभाग की ओर से अनदेखा किया जा रहा है.

इसके अलावा पुलिस थाना राजगढ़ के पास वार्ड नंबर 6 और नगर पंचायत कार्यालय के नजदीक वार्ड नंबर 3 के रेन शेल्टर भी बहुत अच्छी हालत में नहीं हैं और इनका अधिकतर इस्तेमाल पार्किंग के लिए किया जाता है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस रेन शेल्टर की मरम्मत की जाए या इसे गिराया जाए, ताकि किसी बड़े हादसे होने का खतरा न बने.

इस बारे में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजगढ़ ने बताया कि यह रेन शेल्टर नगर पंचायत की ओर से बनवाये गये थे और उन्हें लिखित में उचित कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. वहीं, सचिव नगर पंचायत राजगढ़ अजय गर्ग ने कहा कि उनसे एनओसी मांगी गई थी, जोकि जारी कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:PM के दौरे को लेकर मनाली में बंद हुई साहसिक गतिविधियां, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details