नाहनः सिरमौर जिला के उपमंडल राजगढ़ में एक युवक की गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने इस बारे में मामला दर्ज कर अगली जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार राजगढ़ में स्थानीय पटवारखाने के पास एक युवक की गिरने से मौत हो गई है. व्यक्ति की शिनाख्त 32 वर्षीय कपिल निवासी चौकर नौहराधार के रूप में हुई है. बताया गया कि कपिल राजगढ़ में आइसक्रीम की रेहड़ी लगाता था. राजगढ़ में पटवारखाने के पास वह अपने कमरे की तरफ जा रहा था कि अचानक कपिल गिर गया.