नाहन: बॉलीवुड अभिनेत्री और हाल ही में पद्मश्री अवार्ड से नवाजी गईं कंगना रनौत द्वारा आजादी को लेकर दिए विवादास्पद बयान के बाद राजनीति गरमाने लगी है. अपने बयान को लेकर अभिनेत्री कंगना लगातार ट्रोल होती नजर आ रही हैं. लिहाजा उनके बयान का जमकर विरोध किया जा रहा है. साथ ही पूरे हिमाचल प्रदेश में भी प्रदर्शन हो रहे हैं.
इसी कड़ी में अभिनेत्री कंगना रनौत के गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय नाहन में अभिनेत्री के बयान से भड़के एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस भवन नाहन से दिल्ली गेट तक एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं विरोध रैली निकाली और अभिनेत्री कंगना रनौत का पुतला फूंका. साथ ही जमकर नारेबाजी की.
मीडिया से बात करते हुए अभिनेत्री कंगना रनौत के बिगड़े बोल पर एनएसयूआई (NSUI) के जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा दिए आजादी पर दिए विवादित बयान की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने केंद्र सरकार से अभिनेत्री कंगना रनौत से पद्मश्री पुरस्कार वापस लेने की मांग की. साथ इस मामले में उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई. जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि केंद्र सरकार से इस मामले में कार्रवाई नहीं की, तो हिमाचल में आने पर अभिनेत्री कंगना रनौत का विरोध करेंगे.
बता दें कि पद्मश्री फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में 1947 में मिली भारत की आजादी को भीख बताया था. इस बयान के बाद से देश भर में विपक्षियों ने कंगना के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और हाल ही में कंगना को दिए पद्मश्री पुरस्कार को वापस लेने की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें-आम आदमी पार्टी रा दावा: कांग्रेस कन्ने बीजेपी रे बड्डे नेता AAP च होणे शामिल