शिलाई:कोरोना माहामारी बीच नोडल अधिकारी शिलाई प्रदेश के लिए मिसाल बनकर उभरे हैं. खण्ड विकास अधिकारी व कोरोना संक्रमण नोडल अधिकारी शिलाई विनीत ठाकुर क्षेत्रीय लोगों के साथ इन दिनों कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं. क्षेत्र के लोगों को समस्या आती है तो वह सीधा नोडल अधिकारी को संपर्क करते हैं. इसके अलावा नोडल अधिकारी क्षेत्र का समय-समय पर निरीक्षण भी कर रहे हैं.
मदद के लिए कार्यालय में कर सकते हैं संपर्क
इसके साथ उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर यदि किसी को राशन नहीं मिल रहा, कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ग्रसित है और जरूरी सामग्री उपलब्ध नहीं है, या किसी परिवार में कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई है और दाह संस्कार के लिए लकड़ियां नहीं हैं, इनके अतिरिक्त सैनिटाइजर, मास्क प्राप्त नहीं हो रहे हैं तो सीधा खण्ड कार्यालय या खण्ड अधिकारी से फोन और ई-मेल के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं.