हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना संकट के बीच शिलाई में सड़कों पर उतरे नोडल अधिकारी, लोगों को ऐसे कर रहे हैं जागरूक

कोरोना संकट के बीच शिलाई में खण्ड विकास अधिकारी व कोरोना संक्रमण नोडल अधिकारी विनीत ठाकुर क्षेत्रीय लोगों के साथ इन दिनों कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं. विनीत ठाकुर ने कहा कि अगर कोई कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो और उसे जरूरी सामग्री उपलब्ध नहीं है तो उनसे संपर्क कर सकता है.

शिलाई नोडल अधिकारी विनीत ठाकुर
शिलाई नोडल अधिकारी विनीत ठाकुर

By

Published : May 25, 2021, 8:59 PM IST

शिलाई:कोरोना माहामारी बीच नोडल अधिकारी शिलाई प्रदेश के लिए मिसाल बनकर उभरे हैं. खण्ड विकास अधिकारी व कोरोना संक्रमण नोडल अधिकारी शिलाई विनीत ठाकुर क्षेत्रीय लोगों के साथ इन दिनों कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहे हैं. क्षेत्र के लोगों को समस्या आती है तो वह सीधा नोडल अधिकारी को संपर्क करते हैं. इसके अलावा नोडल अधिकारी क्षेत्र का समय-समय पर निरीक्षण भी कर रहे हैं.

मदद के लिए कार्यालय में कर सकते हैं संपर्क

इसके साथ उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर यदि किसी को राशन नहीं मिल रहा, कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ग्रसित है और जरूरी सामग्री उपलब्ध नहीं है, या किसी परिवार में कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई है और दाह संस्कार के लिए लकड़ियां नहीं हैं, इनके अतिरिक्त सैनिटाइजर, मास्क प्राप्त नहीं हो रहे हैं तो सीधा खण्ड कार्यालय या खण्ड अधिकारी से फोन और ई-मेल के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं.

कोरोना को लेकर लोगों को घबराने की जरूरत नहीं

इसके अलावा उन्होंने कहा कि खण्ड की कई पंचायतों में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया है, जो पंचायतें बची हैं उनमें कार्य प्रगति पर है. इसलिए क्षेत्र के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पाल करें और जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें.

ये भी पढ़ें:कोरोना मरीजों के लिए सहारा बना सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details