नाहन:जिला सिरमौर के नाहन में महिलाओं के लिए शहरी आजीविका मिशन आवास के तहत नगर परिषद ने सुविधाओं से लैस रात्रि निवास तैयार किया गया है. इस रात्रि निवास में महिलाओं के रहने खाने व सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं.
दरअसल नगर परिषद नाहन ने मुख्य बस स्टैंड के साथ आधुनिक सुविधाओं से लैस महिला यात्री आवास का निर्माण किया है. यह निवास करीब 50 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए हैं. इस रात्रि निवास में 6 कमरे व एक हॉल बनाया गया गया. इसके अलावा रात्रि निवास को महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी भी लगाए गए हैं.
इसके साथ ही रात्रि निवास में महिला प्रबंधक और महिला कर्मचारी की ही नियुक्ति की गई है. इस भवन में बीपीएल महिला को रहने के लिए 50 रुपये व अन्य महिलाओं को 100 रुपये देने होंगे. इसके बनने से महिलाओं को लाभ मिलेगा. रात्रि निवास की देखभाल नगर परिषद नाहन करेगी.