हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नई LED स्ट्रीट लाइट्स से रोशन होगा पांवटा साहिब शहर: ओम प्रकाश कटारिया - स्ट्रीट लाइटस पांवटा साहिब

नगर परिषद पांवटा साहिब द्वारा शहर में सैकड़ों नई एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं. मौजूदा समय में नगर परिषद में अधिकांश वार्डों में लाइट अपना दम तोड़ चुकी हैं. जहां नई कॉलोनी विकसित हुई है उन वार्डों में भी लाइट नहीं लगी है. रात के अंधेरे में लोगों को आवाजाही करना मुश्किल हो गया था जिसको लेकर पांवटा साहिब एसडीएम विवेक महाजन ने भी नगर परिषद को आदेश पारित किए थे.

street lights paonta sahib, स्ट्रीट लाइटस पांवटा साहिब
फोटो.

By

Published : Aug 14, 2021, 10:23 AM IST

Updated : Aug 16, 2021, 3:20 PM IST

पांवटा साहिब:नगर परिषद पांवटा साहिब द्वारा शहर में सैकड़ों नई एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं. नगर परिषद की पार्षदों की हुई बैठक लाइटें लगाने को लेकर स्वीकृति प्रदान की गई है. करीब 32 लाख रुपये इस पर खर्च किए जाने हैं.

नगर परिषद के उपाध्यक्ष ओपी कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद के अध्यक्ष निर्मल कौर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी. जिसमें यह फैसला लिया गया है कि सभी 13 वार्डों में पार्षदों को 20 लाइटें दी जाएंगी. इसके अलावा हाईवे में भी लाइट लगाई जाएंगी.

वीडियो.

मौजूदा समय में नगर परिषद में अधिकांश वार्डों में लाइट अपना दम तोड़ चुकी हैं. जहां नई कॉलोनी विकसित हुई है उन वार्डों में भी लाइट नहीं लगी है. रात के अंधेरे में लोगों को आवाजाही करना मुश्किल हो गया था जिसको लेकर पांवटा साहिब एसडीएम विवेक महाजन ने भी नगर परिषद को आदेश पारित किए थे.

वहीं, नगर परिषद की अध्यक्ष निर्मल कौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है कि शहर में नई स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी, ताकि रात के समय में महिलाएं व बुजुर्ग आवाजाही सही ढंग से कर सकें.

ये भी पढ़ें-Petrol Diesel Price: 28वें दिन भी नहीं बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए क्या है आपके शहर में भाव

Last Updated : Aug 16, 2021, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details