पांवटा साहिबःपांवटा साहिबः लालढांग रोहडू राष्ट्रीय उच्च मार्ग-707 पर सतौन के नजदीक कच्चीढांग में एक दिन पहले फिर से भारी भूस्खलन आने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. भूस्खलन आने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो चुका है, जिसके बाद निरंतर भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है.
गौरतलब है कि पिछले साल भी इसी स्थान पर भूस्खलन आया था. गिरीपार क्षेत्र व चौपाल सब डिवीजन के लाखों लोगों को 16-17 दिनों तक भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. हैरानी की बात यह है कि सरकार व प्रशासन के बार-बार संज्ञान में लाए जाने के बावजूद भी पिछले 1 साल में कच्चीढांग की समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है और न ही सतौन भटरोग पुरुवाला मार्ग को दुरुस्त किया गया.
वहीं, हाटी अधिकार मंच के अध्यक्ष इंदर सिंह राणा ने बताया कि लगभग 1 किलोमीटर तक कच्ची जगह होने के कारण भौगोलिक दृष्टि से भूस्खलन जैसी आपदाओं के लिए बहुत ही संवेदनशील है.
यहां हर साल भारी भूस्खलन की समस्या बनी रहती है, जिससे यातायात बाधित हो जाते हैं, व हजारों लोगों को जान माल का नुकसान होने का खतरा बना रहता है. स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि कच्चीढांग में भूस्खलन व रोड ब्लॉक जैसी समस्या का जल्द समाधान करें.