राजगढ़ः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पच्छाद ने राजगढ़ की 80 आशा कार्यकर्ताओं को निशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किये गये. फोन वितरण का कार्यक्रम खंड विकास कार्यलय राजगढ़ के सभागार में रखा गया था. इस कार्यक्रम में पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. आशा वर्करों को संबोधित करते हुये विधायक रीना कश्यप ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान बेहतरीन सेवाओं के लिए आशा कार्यकर्ताओं का सम्मानित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आशा वर्करों ने कोरोना के समय लगे लॉकडाउन में अपनी व अपने परिवारों की परवाह किये बिना घर-घर जा कर सर्वेक्षण किया. जोकि उस समय में अपने आप में ही एक जोखिम भरा कार्य था. उसके बाद इन्हीं आशा वर्करों ने आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर घर-घर जाकर दवा वितरण का कार्य भी सफलता पूर्वक पूरा किया.