हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजगढ़ में 80 आशा वर्करों को विधायक रीना कश्यप ने बांटे स्मार्ट फोन, कही ये बात - राजगढ़ में आशा कार्यकर्ताओं बांटे स्मार्ट फोन

परिवार कल्याण विभाग पच्छाद ने राजगढ़ की 80 आशा कार्यकर्ताओं को निशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किये गये. फोन वितरण का कार्यक्रम खंड विकास कार्यलय राजगढ़ के सभागार में किया गया. इस कार्यक्रम में पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.

MLA Reena Kashyap distributes smartphone to asha worker in Raigarh
फोटो

By

Published : Oct 21, 2020, 8:29 PM IST

राजगढ़ः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पच्छाद ने राजगढ़ की 80 आशा कार्यकर्ताओं को निशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किये गये. फोन वितरण का कार्यक्रम खंड विकास कार्यलय राजगढ़ के सभागार में रखा गया था. इस कार्यक्रम में पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. आशा वर्करों को संबोधित करते हुये विधायक रीना कश्यप ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान बेहतरीन सेवाओं के लिए आशा कार्यकर्ताओं का सम्मानित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि आशा वर्करों ने कोरोना के समय लगे लॉकडाउन में अपनी व अपने परिवारों की परवाह किये बिना घर-घर जा कर सर्वेक्षण किया. जोकि उस समय में अपने आप में ही एक जोखिम भरा कार्य था. उसके बाद इन्हीं आशा वर्करों ने आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर घर-घर जाकर दवा वितरण का कार्य भी सफलता पूर्वक पूरा किया.

रीना कश्यप ने इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और उन्हें बधाई दी. देश के प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी आशा वर्कर्स के कार्यों को सराहना की है और इसीलिए मुख्यमंत्री ने 2 हजार रुपये की राशी इनाम के स्वरूप दी है.

विधायक ने कहा कि इन स्मार्ट फोन से आशा कार्यकर्ता डीसीडी, हिमआरोग्य, टीबी मुक्त हिमाचल एप, आरसीएच पोर्टल प्रयोग कर पेपर लेस कार्य कर सकेगी. यह मोबाइल वीडियो और पोस्टर सहित सिंगल बटन से आईईसी के प्रभावी प्रसार में भी उनकी मदद करेगा.

ये भी पढे़ंःमुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनाओं में 32 नई परियोजनाओं को स्वीकृति, एडीसी ने दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details