नाहन: विधानसभा क्षेत्र नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन और पांवटा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ पेयजल आपूर्ति योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इसी बीच उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि वो नाहन विधानसभा क्षेत्र में गर्मी के सीजन को देखते हुए पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि गर्मियों के सीजन में पेयजल समस्या को देखते हुए विभाग को आमजनों के साथ आपसी तालमेल के साथ मुस्तैदी से कार्य करना चाहिए, ताकि समस्या उत्पन्न होते ही समाधान हो सके.
12 पंचायतों की पेयजल योजनाओं की समीक्षा
डॉ. बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पांवटा खंड की 12 पंचायतों की पेयजल योजनाओं की समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सर्वाधिक प्रभावित हरिपुरखोल पंचायत में चार टयूबलर वैल पूरे कर दिए गए हैं. इसी प्रकार हरिपुर खोल के लिए 410 फुट गहरा बोरवैल लगाया गया है, जिसमें 17.18 एलपीएस पानी मिल रहा है. साथ ही कहा कि पड़दूनी पेयजल के लिए खादर से टयूबवेल लगा दिया गया है.