हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

12 पंचायतों में चल रही पेयजल योजनाओं की राजीव बिंदल ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - nahan news

नाहन में विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने जल विभा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसी दौरान उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को नाहन विधानसभा क्षेत्र में गर्मियों के सीजन को देखते हुए पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए.

mla rajeev bindal held review meeting in nahan
पेयजल आपूर्ति को लेकर राजीव बिंदल ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Apr 14, 2021, 9:26 AM IST

Updated : Apr 14, 2021, 9:39 AM IST

नाहन: विधानसभा क्षेत्र नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन और पांवटा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ पेयजल आपूर्ति योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की. इसी बीच उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि वो नाहन विधानसभा क्षेत्र में गर्मी के सीजन को देखते हुए पेयजल आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि गर्मियों के सीजन में पेयजल समस्या को देखते हुए विभाग को आमजनों के साथ आपसी तालमेल के साथ मुस्तैदी से कार्य करना चाहिए, ताकि समस्या उत्पन्न होते ही समाधान हो सके.

12 पंचायतों की पेयजल योजनाओं की समीक्षा

डॉ. बिंदल ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले पांवटा खंड की 12 पंचायतों की पेयजल योजनाओं की समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सर्वाधिक प्रभावित हरिपुरखोल पंचायत में चार टयूबलर वैल पूरे कर दिए गए हैं. इसी प्रकार हरिपुर खोल के लिए 410 फुट गहरा बोरवैल लगाया गया है, जिसमें 17.18 एलपीएस पानी मिल रहा है. साथ ही कहा कि पड़दूनी पेयजल के लिए खादर से टयूबवेल लगा दिया गया है.

क्षेत्र में 3.5 करोड़ रुपये की योजना बनाई जा रही

विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि कोलर में नया टयूबवैल लगा दिया गया है, जिसमें 14 एलपीएस पानी है. मिश्रवाला, माजरा फतेहपुर में नए बोरवेल लगा दिए गए हैं. साथ ही धौलाकुआं पेयजल येाजना को लगभग पूरा किया गया है, जबकि क्यारदा पेयजल योजना का 90 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि रामपुर माजरी, रामपुर बंजारण, घुघलों, खंबानगर खैरी के लिए 3.5 करोड़ रुपये की योजना बनाई जा रही है. इसके अलावा बताया कि नाहन क्षेत्र में गिरि नदी से धारटी के इलाकों को पानी देने का कार्य जोरों पर चला है और इस योजना की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. वहीं, पंजाहल, नैहली धीड़ा, नावनी, देवका पुडला, धगेड़ा व थाना कसोगा व बिरला पंचायत की पेयजल योजनाओं का सबसे बड़ा कार्य है.

ये भी पढ़ें:मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

Last Updated : Apr 14, 2021, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details