नाहन: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता(Kho Kho competition started in Nahan) शुक्रवार से ऐतिहासिक चौगान मैदान (Historic Chaugan Maidan in nahan)में शुरू हो गई. संस्कृत कॉलेज की छात्राओं की इस खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने किया. दो दिन की इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 कॉलेज की करीब 120 छात्राएं हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विधायक बिंदल ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंची छात्राओं को बधाई दी.
नाहन में खो-खो प्रतियोगिता शुरू, जानें कितने संस्कृत कॉलेज की छात्राएं ले रही हिस्सा - Himachal Hindi News
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता(Kho Kho competition started in Nahan) शुक्रवार से ऐतिहासिक चौगान मैदान (Historic Chaugan Maidan in nahan)में शुरू हो गई. संस्कृत कॉलेज की छात्राओं की इस खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने किया.
नाहन में इंटर कॉलेज खो-खो प्रतियोगिता शुरू
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद अब खेलों का अच्छा समय शुरू हो गया. ऐसे में अब यहां 15 दिनों से लगातार कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही .विधायक बिंदल ने कहा कि खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता और आज लड़कियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही. उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभाकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, शीतलहर की चपेट में प्रदेश के कई हिस्से