नाहन: पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशानुसार पानी के संरक्षण के लिए ग्राम सभा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में सिरमौर जिला के 6 विकासखंडों की 228 ग्राम पंचायतों में विशेष बैठकों का आयोजन किया गया.
सिरमौर की 228 पंचायतों में आयोजित हुई विशेष ग्राम सभाएं, PM के इस अभियान से ले रहे प्रेरणा
पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशानुसार ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री का संदेश पढ़कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में सिरमौर जिला के 6 विकासखंडों की 228 ग्राम पंचायतों में विशेष बैठकों का आयोजन किया गया.
डीसी ललित जैन के निर्देशानुसार आयोजित ग्राम सभा में प्रधानमंत्री का संदेश पढ़कर लोगों को जागरूक किया गया. इसके अलावा जल संरक्षण हेतु श्रमदान के माध्यम से भी लोगों का सहयोग करने की अपील की गई. बैठक में जल संचयन के लिए निर्मित टैंकों की सफाई व निर्माण, पौधा रोपण के लिए विशेष अभियान, सामुहिक व व्यक्तिगत तौर पर बारिश के पानी का संचयन करने के लिए टैंकों का निर्माण, भू-जल संरक्षण के लिए जागरूकता रैली, वर्षा जल संरक्षण के लिए नुक्कड़ नाटक आदि करने के निर्देश जारी किए गए.
विक्रमबाग पंचायत के उपप्रधान राम कुमार ने बताया कि आदेशों के मुताबिक आज उनकी पंचायत में भी ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वर्षा संरक्षण के लिए टैंकों का रखखाव, बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधारोपण करना, पेयजल स्त्रोतों की सफाई के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया. इसके अलावा बेठक में सिंचाई व कृषि से जुड़ी योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया गया.