नाहनःजिला मुख्यालय नाहन स्थित डाइट संस्थान में शुक्रवार को 14 शिक्षा खंडों की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता डाइट प्रिंसिपल ऋषिपाल शर्मा की. इस बैठक में कोरोना काल के दौरान काफी लंबे अरसे बाद खुले स्कूलों में पेश आ रही समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति व हर घर स्कूल सहित अन्य कई विषयों पर मंथन किया गया.
डाइट प्रिंसिपल ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि कोरोना काल के चलते बंद पड़ी बैठकों को अब नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है. साथ ही जिला के स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एसओपी का सख्ती से पालन किया जा रहा है.
अभिभावकों को शिक्षा नीति के बारे में निर्देश
डाइट प्रिंसिपल ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि बैठक में कोरोना काल के बाद खुले स्कूलों में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और स्कूल प्रमुखों को उचित दिशा निर्देश जारी किए गए. उन्होंने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर भी विस्तार से चर्चा करने और अभिभावकों को शिक्षा नीति बारे में जानकारी पहुंचाने के बारे में भी निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीनेशन: मंडी में तीसरे चरण में 1.50 लाख लोगों को लगेगा कोरोना टीका
उन्होंने बताया कि इसके अलावा बैठक में हर घर स्कूल, व्हाट्सअप क्विज एवं विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों पर भी चर्चा की गई. इस बैठक में जिला सिरमौर के 14 शिक्षा खंडों के ब्लॉक प्रोजेक्ट अधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:सरोगेसी से मां बनी महिला को मातृत्व अवकाश से नहीं किया जा सकता इनकार: HC