नाहनः औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक प्रवासी महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय विवाहिता ने उस समय यह खौफनाक कदम उठाया, जब वह कमरे में अकेली थी.
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मृतक महिला की पहचान कन्नौज, यूपी निवासी के तौर पर हुई है.
जानकारी के अनुसार महिला अपने पति के साथ कालाअंब के खैरी में रहती थी. उसका पति स्थानीय उद्योग में कार्यरत है. महिला ने मंगलवार देर रात अपने कमरे में फंदा लगाया. बुधवार सुबह उसके पति ने दरवाजा खोला तो देखा कि उसकी पत्नी फंदे पर झूल रही है.