नाहनः जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की बागथन पंचायत में एक विवाहिता द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु कर दी है. फिलहाल अत्महत्या किए जाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पच्छाद में विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - पच्छाद में विवाहिता ने लगाया फंदा
उपमंडल पच्छाद की बागथन पंचायत में एक नेपाली मूल विवाहिता द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार नेपाली मूल की 24 वर्षीय संध्या देवी ने घर के पास आम के पेड़ से चुन्नी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. देर शाम को जब उसका पति राजकुमार खेतों से घर आया तो उसने देखा कि उसका बुजुर्ग पिता संध्या को पेड़ पर लटका देख कर रो रहा था. जब तक वह महिला को पेड़ से उतारता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों और पंचायत प्रधान ने सूचना पुलिस को दी. शुक्रवार की सुबह पच्छाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला का शव कब्जे में लिया. दोपहर बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव महिला के परिजनों को सौंप दिया गया. पच्छाद पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.