नाहन: सिरमौर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण (corona cases in sirmour) के बीच जिला के संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए नाहन में मेकशिफ्ट अस्पताल बनकर (makeshift hospital in nahan) तैयार है. 40 दिनों में तैयार किए गए इस अस्पताल में हालांकि कुछ छोटी-मोटी कमियां हैं, जिन्हें दूर किया जा रहा है. लिहाजा जल्द ही इस अस्पताल को शुरू कर दिया जाएगा.
अब जिला प्रशासन के पास कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए हर तरह के इंतजाम हैं. मेकशिफ्ट अस्पताल में मरीजों को उपचार संबंधी हर सुविधा उपलब्ध होगी. शहर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर जुड्डा के जोहड़ में बनाए गए 100 बिस्तर की सुविधा वाले इस मेकशिफ्ट अस्पताल को हर सुविधा (medical facilities in himachal) से लैस किया गया है.
यहां एक ओपीडी बनकर तैयार है. इसके साथ ही 2 आईसीयू बनाए गए हैं, जिन्हें मैनीफोल्ड ऑक्सीजन सिस्टम (manifold oxygen system in hp) से जोड़ा गया है. यहां एक साथ 6 सिलिंडर से दोनों आईसीयू में ऑक्सीजन पहुंचाने की सुविधा दी गई है. ऑक्सीजन लेवल मीटर फिट किया गया है, जो अलार्म से सूचित करेगा. दोनों आईसीयू में 8 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा यहां 7 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं. हर एक वार्ड में 13 बिस्तर की सुविधा है. इन वार्डों में 91 बिस्तर उपलब्ध हैं. यहां एक चिकित्सक रूम भी बनाया गया है.