हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देवताओं-भूत पिशाचों संग नाहन में निकली भगवान शिव की बारात, देखते ही बना नजारा - Lord Shiva procession in Nahan

महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में रविवार दोपहर जिला मुख्यालय नाहन में देवी-देवताओं, भूत-पिशाचों संग भगवान शिव की बारात निकाली गई. बैंड-बाजे सहित धूमधाम से आयोजित भगवान शंकर की इस बारात में बच्चे भूत-पिशाचों की पोशाकों में जमकर थिरकते नजर आए. भगवान शिव की बारात को लेकर निकाली इस शोभायात्रा को आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न झाकियां निकाली गई. बैंड बाजे के साथ इस बीच पहाड़ी वाद्य यंत्र भी आकर्षण का केंद्र बने.

Lord Shiva Marriage procession in Nahan
देवताओं-भूत पिशाचों संग नाहन में निकली भगवान शिव की बारात

By

Published : Feb 27, 2022, 5:30 PM IST

नाहन: महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में रविवार दोपहर जिला मुख्यालय नाहन में देवी-देवताओं, भूत-पिशाचों संग भगवान शिव की बारात निकाली गई. बैंड-बाजे सहित धूमधाम से आयोजित भगवान शंकर की इस बारात में बच्चे भूत-पिशाचों की पोशाकों में जमकर थिरकते नजर आए. देवी-देवताओं की पोशाकों में युवा भी बारात का हिस्सा बने. यह धार्मिक आयोजन देख मानों पूरा स्वर्ग लोक धरती पर उतर आया हो.

दरअसल नवयुवा शिव मंडल रानीताल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित इस शोभा यात्रा का शुभारंभ नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल (Nahan MLA Dr. Rajiv Bindal) ने किया. भगवान शिव की बारात को लेकर निकाली इस शोभायात्रा को आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न झाकियां निकाली गई. बैंड बाजे के साथ इस बीच पहाड़ी वाद्य यंत्र भी आकर्षण का केंद्र बने. भगवान शिव के भजनों पर युवा जमकर थिरकते नजर आए.

वीडियो.

मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने देश, प्रदेश, जिला सहित नाहन वासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए नवयुवक मंडल द्वारा नाहन में निकाली गई शोभायात्रा की खूब सराहना की. विधायक डॉ. बिंदल ने कहा कि महाशिवरात्रि का यह पर्व इस साल इसलिए भी खास है, क्योंकि भगवान शिव की नगरी काशी विश्वनाथ का स्वरूप निखर कर सामने आया है और यहां की सुंदरता, भव्यता, पवित्रता, शुद्धता जिस तरह से गंगा के किनारे पर मोदी सरकार ने इसे विकसित किया है, उससे देशवासी अभिभूत हैं.

उन्होंने कहा कि भगवान शिव की नगरी काशी विश्वनाथ में देशवासियों को जिसकी बरसों से प्रतीक्षा थी, आज उसे विकसित करने का काम सरकार ने किया है. विधायक बिंदल ने कहा कि भगवान शिव देश व प्रदेश पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें. बता दें कि नाहन के रानीताल शिव मंदिर से निकली महादेव की बारात शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए वापिस देर शाम शिव मंदिर रानीताल में ही संपन्न होगी.

ये भी पढ़ें-सोलर लाइटों से जगमगा रहे सिरमौर के गांव, अब तक लग चुकी हैं इतनी स्ट्रीट लाइटें

ABOUT THE AUTHOR

...view details