सिरमौर: उपमंडल शिलाई में दुर्गम क्षेत्र रोनहाट में हिंसक हुए तेंदुए की मौत हो गई है. वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है.
सिरमौर में तेंदुए की मौत, तीन लोगों को किया था घायल - rescue
सिरमौर जिला में दुर्गम क्षेत्र रोनहाट में आतंक मचाने वाले तेंदुए की मौत हो गई है. वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है.
बता दें कि शनिवार सुबह रोनहाट बाजार में इस तेंदुए ने 3 दुकानदारों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया था. हमले के बाद पुलिस की मदद से स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को एक स्टोर में बंद कर दिया था.
घटना की सूचना पर टीम शाम करीब 4 बजे रोनहाट पहुंची. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पिंजरे को शटर के बाहर फिक्स किया. इसके बाद टीम ने तुरंत तेंदुए को पिंजरे में डाल दिया. इस दौरान वन विभाग की टीम ने पाया की तेंदुए की मौत हो चुकी है.