हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिलाई में तेंदुए का कहर, 15 भेड़-बकरियों को उतारा मौत के घाट

ग्राम पंचायत जरवा जुनेली के डाहर गांव में तेंदुए ने 15 भेड़, बकरियों को अपना शिकार बनाया है. घटना के बाद से स्थानीय लोग दहशत में हैं.

मृत भेड़, बकरियां.

By

Published : Jun 21, 2019, 4:10 PM IST

Updated : Jun 21, 2019, 4:38 PM IST

नाहन: उपमंडल शिलाई की ग्राम पंचायत जरवा जुनेली के डाहर गांव में तेंदुए ने 15 भेड़, बकरियों को मौत के घाट उतार दिया . घटना से पशुपालक को लाखों का नुकसान हुआ है.

पीड़ित दीपराम ने बताया कि गुरुवार को 22 भेड़, बकरियां चराने के बाद गौशाला में बंद करके वो घर चला गया, लेकिन शुक्रवार जब वो गौशाला पहुंचा तो गौशाला के भीतर 15 भेड़-बकरियां मृत पड़ी हुई थीं, जबकि 7 गायब थी.

दीपराम ने बताया कि गौशाला घर से दूर होने के कारण रात की हलचल को वो सुन न सका. इसके अलावा उन्होंने बताया कि मृत 15 भेड़ बकरियों में 4 बड़े-बड़े बकरे भी शमिल थे.

ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी गांव मे तेंदुए ने पालतू पशुओं पर हमला किया है, लेकिन प्रशासन, वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए. ग्रामीणों ने पीड़ित को प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है.

Last Updated : Jun 21, 2019, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details