पांवटा सहिब: उपमंडल पांवटा में सतौन से श्री रेणुका जी को जाने वाली सड़क पर बुधवार को भारी भूस्खलन होने से मार्ग के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. जिससे लोगों को रात गाड़ी में गुजारनी पड़ी. ऐसे में राहीगीरों सहित स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बता दें कि बुधवार को हुई तेज बारिश की वजह से श्री रेणुका जी की ओर जाने वाली सड़क पर भूस्खलन हुआ है. लैंडस्लाइड इतना खतरनाक था कि सड़क का नामोनिशान खत्म हो गया. हालांकि सूचना मिलने के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क को बहाल करने का काम शुरू किया.
पूर्व प्रधान अनिल ने बताया कि बुधवार को हुई बारिश की वजह से श्री रेणुका को जाने वाली सड़क पर भूस्खलन हुआ है. जिससे सड़क पर पूरी रात यातायात व्यवस्था ठप रही. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण का काम करवाने वाला ठेकेदार कभी-कभी आता था और लापरवाही से काम करता था. ऐसे में पीडब्ल्यूडी को उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.