हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ये राहें नहीं आसान, यहां कदम-कदम पर मौत कर रही इंतजार, जोखिम में जान - nahan

सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत भराड़ी के चाडग गांव में स्थानीय खड्ड के ऊपर बना झूला पुल लोगों के लिए मौत का कारण बन सकता है. यहां बरसात के मौसम में लोगों को खड्ड को आर-पार करना पड़ता है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 4, 2019, 12:29 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत भराड़ी के चाडग गांव में स्थानीय खड्ड के ऊपर बना झूला पुल लोगों के लिए मौत का कारण बन सकता है. हालात ये हैं कि ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को बरसात के मौसम में उफनते खड्ड को ही आर-पार करना पड़ता है.

झूला पुल की खस्ताहाल हालत होने से स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. बता दें कि ग्रामिणों के लिए आने-जाने के लिए यही एक मात्र रास्ता है. हालांकि इसकी हालत बेहद खराब और क्षतिग्रस्त हो चुकी है पर कोई इसकी सुध नहीं ले रहा है.

वीडियो.

स्कूली बच्चों का कहना है कि झूला पुल की हालत बेहद खस्ताहाल होने के कारण उन्हें खड्ड को पार करने के लिए अपने घर वालों को साथ ले जाना पड़ता है. बरसात के दिनों के दौरान खड्ड को पार करना नामुमकिन है.

स्थानीय लोगों ने कहा कि कि जब से यह पुल तहस-नहस हुआ है, तब से किसी ने इसकी तरफ ध्यान तक नहीं दिया. लोगों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी समस्या का जल्द ही समाधान किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details