नाहन: जिला सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत भराड़ी के चाडग गांव में स्थानीय खड्ड के ऊपर बना झूला पुल लोगों के लिए मौत का कारण बन सकता है. हालात ये हैं कि ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को बरसात के मौसम में उफनते खड्ड को ही आर-पार करना पड़ता है.
झूला पुल की खस्ताहाल हालत होने से स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. बता दें कि ग्रामिणों के लिए आने-जाने के लिए यही एक मात्र रास्ता है. हालांकि इसकी हालत बेहद खराब और क्षतिग्रस्त हो चुकी है पर कोई इसकी सुध नहीं ले रहा है.