नाहन: जिला सिरमौर में नाहन व श्री रेणुका जी मार्ग पर बाबा बडोलिया मंदिर के झरने का दृश्य मनमोहक हो गया है. गुरुवार को भारी बारिश के चलते झरने का जलस्तर बढ़ गया. ये झरना मंदिर के ठीक पीछे 200 से 300 फुट की ऊंचाई से गिरता है. मान्यता है कि भारी बरसात होने पर भी मंदिर को आज तक कोई क्षति नहीं पहुंची. पानी का तेज बहाव मंदिर को छूते हुए जलाल नदी में पहुंचता है.
बता दें कि भगवान परशुराम की जन्मस्थली श्री रेणुका जी से करीब 7 किलोमीटर दूरी पर बाबा बडोलिया का मंदिर है. बाबा बडोलिया को स्थानीय लोग जल देवता भी मानते हैं. हालांकि बाबा बडोलिया मंदिर के निर्माण को लेकर कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि लगभग 7 दशक पहले एक संत ने इस मंदिर का विस्तार किया था. बाबा बडोलिया का असल मंदिर पहाड़ी के ठीक ऊपर उस जगह है, जहां से झरना गिरता है.