नाहन: दीपावली के एक दिन बाद देश भर में विश्वकर्मा दिवस मनाया जा रहा है. बता दें कि इस दिन विशेष रुप से कामगारों द्वारा संसार के रचयिता भगवान विश्वकर्मा के साथ औजारों की पूजा-अर्चना की जाती है. जिला सिरमौर में विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया गया.
हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय नाहन में विश्वकर्मा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. निगम के सभी कर्मचारियों ने जहां एचआरटीसी की कर्मशाला में इस दौरान संसार के रचयिता भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की, तो वहीं औजारों व मशीनों की भी पूजा कर अपने कार्य की शुरुआत की.
हिमाचल पथ परिवहन निगम के नाहन स्थित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजीव बिष्ट ने सभी कर्मचारियों को विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने बताया कि आज सभी कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा के साथ-साथ मशीनों व औजारों की पूजा-अर्चना कर कार्य की शुरूआत की है. कामगारों ने भगवान विश्वकर्मा से मंगल भविष्य की कामना की और उनके बताए मार्ग पर आगे बढ़ने का प्रण भी लिया.