पांवटा साहिबः जिले में होली मेला 10 मार्च से शुरू हो रहा है. जिसको लेकर पांवटा पुलिस ने सुरक्षा के कडे इंतजाम किए हैं. लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस के करीब 350 जवान पहरा देंगे. इसके अलावा 16 सीसीटीवी व ड्रोन भी मेले की निगरानी के लिए लगाए गए हैं.
मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो रिजर्व बटालियन स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे तत्पर रहेंगे. डीएसपी ने बताया कि मेले के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.