राजगढ: प्रदेश भाजपा अधयक्ष और सासंद सुरेश कश्यप ने आज अपना 50 वां जन्मदिन मनाया है. सुरेश कश्यप का जन्म 23 मार्च 1971 को बजगा पंचायत के पतलाह गांव में माता शांति देवी व पिता चंमेल सिंह के घर पर हुआ था. सुरेश कश्यप ने अपनी प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा गागल शिकोर स्कूल व उच्च शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां से की है.
सुरेश कश्यप एयरफोर्स में सिपाही के पद पर हुए भर्ती
24 अप्रैल 1988 को सुरेश कश्यप एयरफोर्स में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे, जहां पर उन्होंने साढे 16 वर्षों तक सेवाएं दी हैं. उसके बाद वर्ष 2004 में एयर फोर्स से एसएनसीओ के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. एयर फोर्स में नौकरी के दौरान ही उच्च शिक्षा को जारी रखा. इस दौरान उन्होंने लोक प्रशासन में एमए व टूरिजम व पीजीडीसीए में डिप्लोमा किया और एयर फोर्स से सेवानिवृत्त होने के बाद लोक प्रशासन में एमफिल किया है.
2005 में पच्छाद बीडीसी के बने सदस्य
वर्ष 2005 में पच्छाद बीडीसी के बजगा वार्ड के सदस्य बने, जबकि वर्ष 2006 में भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष बने और 2009 तक इस पद पर बने रहे. साथ ही 2009 में भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश महासचिव बने और इस पद पर 2012 तक कार्य किया. साल 2007 में पहली बार भाजपा की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा, जिसमें वह हार गए थे. 2012 में दूसरी बार भाजपा की टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा और पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचे.
2017 में तीसरी बार लड़ा विधानसभा चुनाव
2017 में तीसरी बार विधानसभा का चुनाव लड़ा और दूसरी बार जीतकर विधानसभा पहुंचे. पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सुरेश कश्यप ने कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे व 7 बार के विधायक जीआर मुसाफिर को हराकर वर्षों के बाद इस सीट पर भाजपा को विजय दिलाई. वहीं,अब वो वर्तमान में कश्यप शिमला संसदीय सीट से सांसद हैं, इन्होंने इस सीट पर एक बड़े मार्जन के साथ जीत हांसिल की है.
ये भी पढ़ें:नो मास्क-नो सर्विस नियम को कड़ाई से लागू करें अधिकारीः डीसी