नाहन: एचआरटीसी नाहन डिपो के कर्मचारियों ने नाहन बस स्टैंड में हवन पूजा का आयोजन किया. यह आयोजन एचआरटीसी के नाहन डिपो में कार्यरत चालकों, परिचालकों और कर्मचारियों ने किया.
इस हवन का आयोजन जिला सिरमौर में बस सड़क हादसों में मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए किया गया था. दरअसल बीते कई वर्षों में जिला सिरमौर में कई सड़क हादसों में दर्जनों लोगों की मृत्यु हुई थी. इसी को लेकर नाहन डिपो कर्मचारियों ने हवन व भंडारे का आयोजन किया जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई.