हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HRTC नाहन डिपो में हवन का आयोजन, कर्मचारियों ने सड़क हादसों में मरने वालों के लिए की प्रार्थना - hrtc nahan depot

एचआरटीसी के नाहन डिपो में कार्यरत चालकों, परिचालकों और कर्मचारियों ने हवन का आयोजन किया. इस हवन का आयोजन जिला सिरमौर में बस सड़क हादसों में मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए किया गया था.

Hawan organised in Nahan bus depot
एचआरटीसी नाहन डिपो हवन

By

Published : Jan 20, 2020, 6:08 PM IST

नाहन: एचआरटीसी नाहन डिपो के कर्मचारियों ने नाहन बस स्टैंड में हवन पूजा का आयोजन किया. यह आयोजन एचआरटीसी के नाहन डिपो में कार्यरत चालकों, परिचालकों और कर्मचारियों ने किया.

इस हवन का आयोजन जिला सिरमौर में बस सड़क हादसों में मरने वालों की आत्मा की शांति के लिए किया गया था. दरअसल बीते कई वर्षों में जिला सिरमौर में कई सड़क हादसों में दर्जनों लोगों की मृत्यु हुई थी. इसी को लेकर नाहन डिपो कर्मचारियों ने हवन व भंडारे का आयोजन किया जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई.

वीडियो रिपोर्ट

नाहन बस स्टैंड के प्रभारी सुखराम ठाकुर ने बताया कि यह हवन पूरे जिला में हुए बस सड़क हादसों में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए किया गया. हवन-पूजा के बाद एचआरटीसी कर्मचारियों ने भंडारे का भी आयोजन किया.

ये भी पढ़ें:रिकांगपिओ में मनाया जाएगा 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस', DC किन्नौर ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details