पांवटा साहिब: गुरु की नगरी पांवटा साहिब में 338वां होला मोहल्ला के मौके पर गुरुवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. कीर्तन की अगुवाई गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से पंज प्यारों ने की. दोपहर करीब डेढ़ बजे गुरुद्वारा साहिब से निकले इस नगर कीर्तन में भारी तादात में संगत मौजूद रही. यह नगर कीर्तन मुख्य बाजार से होते हुए वाल्मीकि चौक, वाई प्वायंट, शमशेरपुर और बद्रीपुर पहुंचेगा. वहां से वापिस गुरुद्वारा साहिब में देर शाम इसका समापन होगा. इस नगर कीर्तन में पांवटा साहिब के स्कूलों व कॉलेज के बच्चे भी शामिल हुए.
स्थानीय गतका पार्टी ने अपने हैरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को अचंभित किया. सिख समुदाय (Hola Mohalla in Paonta Sahib) के विभिन्न संगठनों ने भी इस कीर्तन में अपनी हाजिरी भरी. एक भव्य व सुंदर पालकी मे गुरु ग्रंथ साहब को सजाकर नगर कीर्तन का आयोजन हुआ. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में रुकावट न हो इसके लिए पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हुए थे.
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि पांवटा नगर भव्य तरीके से सजा हुआ है. वहीं, नगर कीर्तन में भाग लेने वालों की सेवा के लिए भक्तों ने जलपान व प्रसाद के लिए जगह-जगह स्टाल लगाकर सेवा की. उल्लेखनीय है कि यह आयोजन कई दशकों से प्रतिवर्ष गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब द्वारा भव्य तरीके से किया जाता है.