हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में 338वां होला मोहल्ला पर निकला भव्य नगर कीर्तन - himachal pradesh news

गुरु की नगरी पांवटा साहिब में 338वां होला मोहल्ला के मौके (Hola Mohalla in Paonta Sahib) पर गुरुवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. स्थानीय गतका पार्टी ने अपने हैरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को अचंभित किया. सिख समुदाय के विभिन्न संगठनों ने भी इस कीर्तन में अपनी हाजिरी भरी. एक भव्य व सुंदर पालकी में गुरु ग्रंथ साहब को सजाकर नगर कीर्तन का आयोजन हुआ. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में रुकावट न हो इसके लिए पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हुए थे.

Hola Mohalla in Paonta Sahib
पांवटा साहिब में 338 वां होला मोहल्ला पर निकला भव्य नगर कीर्तन

By

Published : Mar 17, 2022, 3:17 PM IST

पांवटा साहिब: गुरु की नगरी पांवटा साहिब में 338वां होला मोहल्ला के मौके पर गुरुवार को भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. कीर्तन की अगुवाई गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से पंज प्यारों ने की. दोपहर करीब डेढ़ बजे गुरुद्वारा साहिब से निकले इस नगर कीर्तन में भारी तादात में संगत मौजूद रही. यह नगर कीर्तन मुख्य बाजार से होते हुए वाल्मीकि चौक, वाई प्वायंट, शमशेरपुर और बद्रीपुर पहुंचेगा. वहां से वापिस गुरुद्वारा साहिब में देर शाम इसका समापन होगा. इस नगर कीर्तन में पांवटा साहिब के स्कूलों व कॉलेज के बच्चे भी शामिल हुए.

स्थानीय गतका पार्टी ने अपने हैरतअंगेज करतब दिखाकर सभी को अचंभित किया. सिख समुदाय (Hola Mohalla in Paonta Sahib) के विभिन्न संगठनों ने भी इस कीर्तन में अपनी हाजिरी भरी. एक भव्य व सुंदर पालकी मे गुरु ग्रंथ साहब को सजाकर नगर कीर्तन का आयोजन हुआ. इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में रुकावट न हो इसके लिए पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हुए थे.

वीडियो.

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि पांवटा नगर भव्य तरीके से सजा हुआ है. वहीं, नगर कीर्तन में भाग लेने वालों की सेवा के लिए भक्तों ने जलपान व प्रसाद के लिए जगह-जगह स्टाल लगाकर सेवा की. उल्लेखनीय है कि यह आयोजन कई दशकों से प्रतिवर्ष गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पांवटा साहिब द्वारा भव्य तरीके से किया जाता है.

पांवटा साहिब में 338 वां होला मोहल्ला पर निकला भव्य नगर कीर्तन

होला मोहल्ला मौके पर गुरुद्वारे में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने हैं. पंजाब समेत उतरी भारत के विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में संगत पांवटा साहिब पहुंच रही है. संगत यहां पर माथा टेकने के बाद गुरुद्वारा श्री कपाल मोचन बिलासपुर हरियाणा में भी शीश नवाने जाते हैं. इस मौके पर गुरुद्वारा साहिब में विशेष लंगर का आयोजन किया जा रहा है. संगत के ठहरने की भी प्रबंधक कमेटी ने उचित व्यवस्था की है.

ये भी पढ़ें-रुमित ठाकुर समेत 3 गिरफ्तार, कल प्रदर्शन के बाद किया था पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने का ऐलान

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details