हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिसे समझते हैं बेकार उससे बन सकता है सुंदर संसार, छात्रों ने कबाड़ से स्कूल में लगाए चार चांद - जागरुक

सिरमौर जिला के पच्छाद तहसील के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्र बेकार वस्तुओं को सुंदर बनाकर उनमें पौधे व फूल लगाकर अपने स्कूल को सुंदर व आकर्षक बना रहे है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jun 19, 2019, 8:01 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 8:09 PM IST

नाहन: देश भर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जा रहा है. वहीं, सिरमौर जिला के पच्छाद तहसील के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इसमें अहम भूमिका निभा रहा है.

दरअसल कन्या स्कूल सराहां में पर्यावरण प्रहरी योजना के तहत न केवल सामूहिक स्वच्छता, बल्कि व्यक्तिगत स्वछता के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है. स्कूल के बच्चे अपने स्कूल को स्वच्छ रखते हैं, तो वहीं इलाके के रास्ते, पेयजल स्त्रोतों को भी स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा स्कूल परिसर में बच्चों ने बेकार वस्तुओं को सुंदर बनाकर उनमें पौधे व फूल लगाकर अपने स्कूल को सुंदर व आकर्षक बनाया है.

बता दें कि सराहां स्कूल में स्वच्छता को लेकर एक उदाहरण पेश कर रहा है. यहीं कारण है कि स्वच्छता के क्षेत्र में ये स्कूल राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर पर भी कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुक है.

जानकारी देते प्रिंसिपल रोहित वर्मा

स्कूल के प्रिंसिपल रोहित वर्मा ने बताया कि पर्यावरण प्रहरी के तहत स्कूल में बच्चे अनेक कार्य करते हैं. विशेष तौर पर व्यक्तिगत व सामूहिक स्वच्छता को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा हर सप्ताह स्वच्छ रहने वाले बच्चे को स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित भी किया जाता है.

रोहित वर्मा ने बताया कि स्कूल परिसर में औषधीय पौधों की वाटिका का भी निर्माण किया गया है. इसके अलावा वर्मी कंपोस्ट में जितना भी वेस्ट होता है, उसे डालकर उसकी खाद तैयार की जाती है, जिसका इस्तेमाल कीचन गार्डन के लिए किया जाता है. इस गार्डन में हरी सब्जियां उगाई जाती है, ताकि बच्चों को पौष्टिक आहार भी दिया जा सके.

Last Updated : Jun 19, 2019, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details