नाहन: भू-वैज्ञानिकों की एक टीम इन दिनों नाहन क्षेत्र के दौरे पर है. यह टीम उन स्थानों का दौरा कर रही है, जहां बार-बार भूस्खलन हो रहा है. भू-वैज्ञानिकों की यह टीम अध्ययन कर रही है कि बार-बार भूस्खलन होने के क्या कारण है .
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग वीके अग्रवाल ने बताया कि विभाग ने जिला उपायुक्त से आग्रह किया था कि, भूस्खलन की वास्तविक स्थिति जानने के लिए भू-वैज्ञानिकों से सर्वे करवाया जाए, ताकि समय रहते इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा सकें. वीके अग्रवाल ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशों की पालना करते हुए भू-वैज्ञानिकों की एक टीम नाहन में सर्वे करने पहुंची है. उन्होंने बताया कि नाम क्षेत्र के तहत आने वाले कई ऐसे स्थान हैं जहां, बार-बार भूस्खलन की घटनाएं सामने आती हैं.