नाहनः सिरमौर पुलिस की ओर से शुरु किए गए विशेष अभियान के तहत भगोड़े अपराधियों को दबोचने का सिलसिला जारी है. ताजा मामले में पीओ सेल की टीम ने एक और भगोड़े अपराधी को दबोचने में सफलता हासिल की है.
आरोपी मामराज निवासी शिलाई फरवरी 2015 में 13 साल की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया था. आरोपी की उम्र उस समय 20 साल थी. तब से आरोपी फरार था और पुलिस को उसकी तलाश थी. आखिरकार पुलिस को कामयाबी हाथ लगी और भगोड़े को पंजाब के मोगा से गिरफ्तार कर लिया गया है.
जबकि पुलिस को नाबालिग लड़की को भी रेस्कयू किया है. आरोपी के खिलाफ फरवरी 2015 में आईपीसी की धारा 363 और 366 के तहत मामला दर्ज हुआ था. अब सूत्रों की मानें तो आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट व दुष्कर्म की धारा को भी शामिल किया जा सकता है.