हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मटर के दामों में भारी गिरावट से किसानों की बढ़ी परेशानी, लागत खर्च भी निकलना मुश्किल - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार

राजगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत टाली भुज्जल, माटल बखौग, कोटी पधोग, देवठी मझगांव, डिबर, पझौता, हाब्बन और बथाऊधार आदि क्षेत्र मे इन दिनों मटर की फसल का उत्पादन होता है. किसानों को शुरू में मटर को 150 रुपये प्रति किलोग्राम बेचा लेकिन धीरे-धीरे मटर के दामों में गिरावट दर्ज की गई.

less price for peas
मटर के कम दाम

By

Published : Nov 23, 2020, 1:53 PM IST

राजगढ़:जिला सिरमौर के राजगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत टाली भुज्जल, माटल बखौग, कोटी पधोग, देवठी मझगांव, डिबर, पझौता, हाब्बन और बथाऊधार आदि क्षेत्र मे इन दिनों मटर की फसल का उत्पादन होता है. इन दिनों यह फसल पक कर तैयार है.

यहां सीजन के प्रथम चरण मे किसानों को मटर का काफी अच्छा दाम मिला लेकिन धीरे-धीरे मटर के दामों में गिरावट दर्ज की गई. इस समय मटर का दाम 150 रुपये प्रति किलोग्राम से गिरकर 25 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

किसानों का कहना है इन दिनों जो मटर के दाम मिल रहे हैं उससे लागत खर्च भी निकलना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि मटर की यह फसल किसानों के लिए घाटे का सौदा बन कर रह गई है. मटर के दामों में गिरावट का कारण हरियाणा और पंजाब के बाजारों में मटर थोक में पहुंचना माना जा रहा है. जिन किसानों की फसल पहले तैयार हुई, उन किसानों को काफी अच्छे भाव मिलने से फायदा हुआ है. वहीं, जिन की फसल अब तैयार हुई है, उन्हें नुकसान झेलना पड़ रहा है.

गौरतलब है कि इस साल मौसम अनुकूल रहने से मटर का उत्पादन काफी अच्छा हुआ है. इस साल क्षेत्र में बंपर फसल हुई है लेकिन इस सप्ताह अचानक भाव कम मिलने के चलते किसानों को चिंता सताने लगी है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मटर की नकदी फसल वर्ष की अंतिम फसल होती है. इस फसल से मिलने वाली आमदनी से लोग अगली फसल तक अपने घर का खर्चा चलाते हैं. ऐसे में मटर के कम दाम मिलने से किसानों को अपने परिवार की चिंता सता रही है.

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन ठगी मामले में कुल्लू पुलिस को कामयाबी, महिला के साथ मुख्य आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details