पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में बारिश थमने के बाद ग्रामीण इलाकों में किसानों ने खेतों का रुख कर फसलों की देखरेख शुरू की है. इन दिनों कफोटा, सतोन, शिलाई, नघेता, दुगना, पाब, कांडो, कोटगा, रागुवा, जामणा, मातला, आदि गांव मे किसान फसलों की गुड़ाई में जुटे हुए हैं.
किसानों ने बताया कि इस समय सोयाबीन और मक्की की फसलों की बुआई काफी तादात में की जाती है लेकिन बारिश के कारण खेतों में ज्यादा घास उगने से अभी निराई गुड़ाई का कार्य नहीं किया गया है. किसानों ने बताया कि इस बार समय-समय पर बारिश होने से फसलों की पैदावार अच्छी हुई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में टमाटर, मक्की की ज्यादा पैदावार है.
लॉकडाउन के दौरान बाहरी राज्यों से आए सभी परिवार के सदस्य इन दिनों खेतों में मिलजुल कर निराई गुड़ाई का कार्य कर रहे हैं. किसानों ने कहा कि फसल की पैदावार इस बार उन्हें अच्छी आमदनी देगी. उन्होंने कहा कि टमाटर की बंपर पैदावार हुई है और दाम भी अच्छे मिले है. वहीं, मक्की की फसल भी इस बार किसानों के लिए फायदेमंद होगी.
बारिश जहां लोगों के लिए मुसीबत बन रही है तो पहाड़ी इलाकों के किसानों के लिए फायदेमंद भी है. गिरीपार क्षेत्र की अगर बात की जाए तो बारिश से खेतों में हरियाली आ गई है. वहीं, फसलों की पैदावार भी अच्छी हुई है.
ये भी पढ़ें:विधायक निधी बंद कर राजनीति कर रही जयराम सरकार, बैठकों में हो रहे फिजूलखर्ची भरे ऐलान: मुकेश अग्निहोत्री