पच्छाद: हिमाचल प्रदेश की दो विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में लोग बढ़-चढ़ कर अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के राजगढ़ की बात की जाए तो यहां पर लोग सुबह 8:00 बजे से ही अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने के लिए लाइन में लगे नजर आ रहे हैं.
पच्छाद विधानसभा सीट पर मुकाबले की बात की जाए तो पच्छाद विधानसभा का सात बार प्रतिनिधित्व करने वाले गंगूराम मुसाफिर को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है. बीजेपी ने रीना कश्यप को चुनावी मैदान में उतारा है.
वहीं, त्रिकोणीय मुकाबले में सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही दयाल प्यारी जो कि भाजपा से बगावत कर एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही है, मुकाबले में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों को कड़ी टक्कर दे रही है.