हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ETV भारत Exclusive: कैसा विधायक चाहती है पच्छाद की जनता, किन मुद्दों पर किया मतदान - Dayal pyari

पच्छाद विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर जनता में काफी उत्साह नजर आया. यहां के लोग ऐसा प्रतिनिधि चाहते हैं जो उनकी जरूरतों को समझते हुए क्षेत्र का विकास करे.

pachad bypoll election

By

Published : Oct 21, 2019, 1:15 PM IST

पच्छाद: हिमाचल प्रदेश की दो विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में लोग बढ़-चढ़ कर अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के राजगढ़ की बात की जाए तो यहां पर लोग सुबह 8:00 बजे से ही अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने के लिए लाइन में लगे नजर आ रहे हैं.

पच्छाद विधानसभा सीट पर मुकाबले की बात की जाए तो पच्छाद विधानसभा का सात बार प्रतिनिधित्व करने वाले गंगूराम मुसाफिर को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है. बीजेपी ने रीना कश्यप को चुनावी मैदान में उतारा है.

वहीं, त्रिकोणीय मुकाबले में सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही दयाल प्यारी जो कि भाजपा से बगावत कर एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही है, मुकाबले में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों को कड़ी टक्कर दे रही है.

वीडियो.

विधानसभा का सर्वांगीण विकास चाहते हैं युवा
पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे युवाओं का कहना है कि उन्हें एक ऐसा विधायक चाहिए जो उनकी जरूरतों को समझने के साथ ही शिक्षा, अस्पताल, सड़क जैसी मूलभुत सुविधाएं इलाके के लोगों को मुहैय्या कराए.

क्या कहती है जनता
पच्छाद की जनता इलाके का विकास करने वाला उमीदवार चाहती है. ताकि सरकार के साथ मिलकर अपने विधानसभा क्षेत्र का विकास कर सके. वहीं, कहीं ना कहीं लोग प्रदेश में बीजेपी द्वारा 5 सालों में किये गए विकास कार्यों को भी सराहते नजर आए.

ये भी पढ़ें: पच्छाद उपचुनाव से पहले कांग्रेस-भाजपा के बीच बहस का वीडियो वायरल, BJP नेता बोले- जहां शिकायत करनी है कर लो

ABOUT THE AUTHOR

...view details