हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

टटियाना पंचायत में हादसे को दावत दे रहा ट्रांसफार्मर, शिकायत के बाद भी विभाग नहीं दे रहा ध्यान - शिलाई

दुर्गम क्षेत्र शिलाई के तहत टटियाना पंचायत के खनोती गांव के सरकारी स्कूल के समीप बिजली बोर्ड के ट्रांसफार्मर का ढक्कन गायब है और बिजली की तारें नंगी पड़ी हैं. ऐसे में यहां रोजाना खेलने वाले स्कूली बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है, जो किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है.

हादसे को दावत दे रहा बिजली का ट्रांसफार्मर.

By

Published : May 30, 2019, 4:00 AM IST

नाहन: दुर्गम क्षेत्रों में सरकारी विभागों की लापरवाही किस कद्र हावी है, इसका अंदाजा आप बिजली बोर्ड के इस ट्रांसफार्मर को देखकर लगा सकते हैं. हैरानी की बात तो यह है कि यह ट्रांसफार्मर मासूम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बावजूद विभाग कोई कदम नहीं उठा रहा है. आए दिन बिजली करंट के मामलों में मौत के मामले कहीं न कहीं सामने आते हैं, लेकिन फिर भी कोई सबक नहीं लिया जाता.

वीडियो.

दुर्गम क्षेत्र शिलाई के तहत टटियाना पंचायत के खनोती गांव के सरकारी स्कूल के समीप बिजली बोर्ड के ट्रांसफार्मर का ढक्कन गायब है और बिजली की तारें नंगी पड़ी हैं. ऐसे में यहां रोजाना खेलने वाले स्कूली बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है, जो किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है.

ये भी पढ़ें: सुंदरनगर में 19 किलो 350 ग्राम चरस बरामद, महिला सरगना के साथ 2 युवक गिरफ्तार

शिकायतों के बावजूद भी संबंधित विभाग इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है. यही नहीं लोगों के लिए भी यह ट्रांसफार्मर खतरा बना हुआ है. ग्रामीण गुरूदत्त सहित अन्यों का कहना है कि ट्रांसफार्मर के समीप रोजाना बच्चे खेलते हैं, जोकि जोखिम भरा है. ढक्कन गायब है. तारें नंगी पड़ी हैं. विभाग को चाहिए कि जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए. उधर बिजली विभाग की मानें तो मामला संज्ञान में आया है. जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details