नाहन: दुर्गम क्षेत्रों में सरकारी विभागों की लापरवाही किस कद्र हावी है, इसका अंदाजा आप बिजली बोर्ड के इस ट्रांसफार्मर को देखकर लगा सकते हैं. हैरानी की बात तो यह है कि यह ट्रांसफार्मर मासूम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बावजूद विभाग कोई कदम नहीं उठा रहा है. आए दिन बिजली करंट के मामलों में मौत के मामले कहीं न कहीं सामने आते हैं, लेकिन फिर भी कोई सबक नहीं लिया जाता.
दुर्गम क्षेत्र शिलाई के तहत टटियाना पंचायत के खनोती गांव के सरकारी स्कूल के समीप बिजली बोर्ड के ट्रांसफार्मर का ढक्कन गायब है और बिजली की तारें नंगी पड़ी हैं. ऐसे में यहां रोजाना खेलने वाले स्कूली बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है, जो किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता है.