नाहन:जिला मुख्यालय नाहन में आज जिला स्तरीय उत्कृष्ट सामुदायिक सहभागिता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डाइट संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान डाइट संस्थान नाहन की प्रशिक्षुओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.
दरअसल इस कार्यक्रम के तहत सिरमौर जिले के 14 शिक्षा खंडों के करीब 140 ग्रामीणों को प्राथमिक स्कूलों में विभिन्न प्रकार का योगदान देने के लिए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में समाज के वह लोग शामिल थे, जिन्होंने स्कूलों को बेहतर बनाने में अपना योगदान दिया. जैसे किसी ने स्कूल में पानी की सप्लाई में मदद की, तो किसी ने वाटर कूलर लगाने, किताबे मुहैया करवाने, छत का निर्माण करने या बच्चों को पढ़ाने आदि में सहयोग दिया, उनके सम्मान के लिए ही यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों के संचालन में स्कूल प्रबंधन समिति व अध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए डाइट संस्थान नाहन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें जिला सिरमौर के 14 शिक्षा खंडों के करीब 140 ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के सहयोग के लिए सम्मानित किया.
उन्होंने लोगों से आहवान किया कि समाज के अन्य लोग भी इस दिशा में अपना सहयोग करें. डॉ. बिंदल ने कहा कि कोरोना काल में के चलते लगभग सभी गतिविधियां धीमी पड़ गई, लेकिन इसके बावजूद भी स्कूलों सहित ग्रामीणों ने जिला में बेहतर कार्य किया है और यह सभी बधाई के पात्र है.