हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

PAONTA SAHIB: यमुना घाट पर डूबने से पंजाब के श्रद्धालु की मौत

पांवटा साहिब में गुरुद्वारा के समीप यमुना घाट पर नदी में स्नान करते समय एक श्रद्धालु की डूबने से मौत हो (Devotee from Punjab died) गई है. 23 वर्षिय श्रद्धालु पंजाब का रहने वाला था. फिलहाल गौताखोरों द्वारा श्रद्धालु के शव को ढूंढा जा रहा है.

Devotee died due to Drowned In Yamuna
यमुना घाट पर नदी में डूबने से पंजाब से आए श्रद्धालु युवक की मौत

By

Published : May 22, 2022, 1:52 PM IST

Updated : May 22, 2022, 2:04 PM IST

पांवटा साहिब:गुरु भूमि पांवटा साहिब के गुरुद्वारा के समीप यमुना घाट पर नदी में स्नान करते समय एक श्रद्धालु की डूबने से मौत हो (Devotee from Punjab died) गई है. 23 वर्षिय श्रद्धालु पंजाब का रहने वाला था. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और युवक को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू (Devotee died due to Drowned In Yamuna) किया. बाद में युवक का शव भी बरामद कर लिया गया.

जानकारी के मुताबिक पांवटा के समीप यमुनाघाट पर नहाने उतरे एक परिवार की टोली में से एक युवक डूब (Devotee died in paonta) गया. इस दौरान परिवार के दो अन्य सदस्यों ने भी किसी तरह से अपने आप को डूबने से बचा लिया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पंहुची और गोताखोरों द्वारा श्रद्धालु के शव को ढूंढने का काम शुरू किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद 23 वर्षिय श्रद्धालु युवक प्रभजोत सिंह का शव बरामद कर लिया गया.

शव बाहर निकालते ही उसे तुरंत पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने बताया कि पंजाब से 7 सदस्यों का एक परिवार पांवटा साहिब गुरुद्वारे में आया था. वहां पर शीश नवाने के उपरांत परिवार यमुना घाट पर स्नान करने चला गया था. इसी बीच युवक गहरे पानी में चला गया और भंवर में फंसकर डूब गया और उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि शव बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब: चंडीगढ़ देहरादून एनएच पर हादसा, ट्रक और HRTC बस में जोरदार टक्कर

Last Updated : May 22, 2022, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details