पांवटा साहिब:जंगलों में लाहन बनाने वालों पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में शनिवार को वन मंडल पांवटा साहिब के तहत खारा-टोका के जंगल में अवैध शराब कारोबारियों पर वन विभाग की टीम ने शिकंजा कसते हुए 25 ड्रमों में रखी 2200 लीटर तक लाहन नष्ट की. साथ ही मौके पर कच्ची शराब से भरी 2 रबड़ ट्यूबों को भी नष्ट किया. विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब का कारोबार करने वाले कारोबारियों हड़कंप मच गया है.
जानकारी मुताबिक वन विभाग को लंबे समय (Department raids in Khara Toka forest) से शिकायतें आ रही थी कि खारा-टोका के जंगल में अवैध रूप से कच्ची शराब निकाली जा रही है. उक्त शिकायतों पर कार्रवाही करते हुए भारतीय वन सेवा प्रशिक्षु अधिकारी सुलेखा जगरवार और भारतीय पुलिस सेवा प्रशिक्षु अधिकारी शिवानी मेहला के नेतृत्व मे छः सदस्यीय टीम का गठन किया गया. टीम में वनरक्षक रणवीर, अनिल, अजय, सीमा और वन कर्मी तोताराम, बलबीर शामिल रहे.